विद्यार्थियों के परिवारिक वातावरण का सामाजिक भय पर प्रभाव

Authors

  • नन्दन मौर्य

Abstract

यह शोध पत्र विद्यार्थियों के पारिवारिक वातावरण और उनके सामाजिक भय (ैवबपंस ।दÛपमजल) के बीच संबंध की पड़ताल करता है। आधुनिक युग में विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य पर परिवार की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। एक सहयोगी, सहायक और संवादपूर्ण पारिवारिक वातावरण आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है, जबकि कठोर, उपेक्षात्मक या तनावपूर्ण वातावरण सामाजिक भय को जन्म दे सकता है। इस अध्ययन में विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और भावनात्मक कारकों को ध्यान में रखते हुए यह विश्लेषण किया गया है कि पारिवारिक परिवेश विद्यार्थियों की सामाजिक सहभागिता, आत्म-छवि और सामाजिक असहजता को किस प्रकार प्रभावित करता है। शोध में यह भी पाया गया कि सकारात्मक पारिवारिक संवाद और भावनात्मक समर्थन सामाजिक भय को कम करने में सहायक होते हैं। यह अध्ययन शिक्षकों, अभिभावकों और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों को विद्यार्थियों के बेहतर विकास हेतु मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।
मुख्य शब्द- पारिवारिक वातावरण, सामाजिक भय, विद्यार्थी, मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-विश्वास, सामाजिक सहभागिता, भावनात्मक समर्थन, पारिवारिक संप्रेषण

Additional Files

Published

30-04-2025

How to Cite

नन्दन मौर्य. (2025). विद्यार्थियों के परिवारिक वातावरण का सामाजिक भय पर प्रभाव. Research Stream (eISSN 3049-2610), 2(1), 56–58. Retrieved from https://journalresearchstream.ijarms.org/index.php/rs/article/view/49

Issue

Section

Research Paper